Friday, 3 June 2011

बाबा रामदेव के समर्थन में संघ भी खुलकर सामने आया

शनिवार, जून 4, 2011,11:17


नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव का अनशन में संघ भी शामिल हो गया है। अब से थोड़ी देर पहले संघ की नेता ऋताभंरा भी मंच पर आयी और कहा कि हम देश के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में बाबा के साथ है। संघ ने कहा है कि बाबा अपनी लड़ाई दिल्ली से लड़ेगें लेकिन हम उनके पक्ष में पूरे देश में उनके संचार को लोगों तक पहुंचायेगे। भाजपा ने पहले से ही बाबा का साथ देने को कहा है।

आपको बता दें कि बाबा के समर्थन में देश के कोने-कोने से लोग रामलीला मैदान में पहुचे हैं। जिसमें आम से लेकर खास लोग मौजूद हैं। जिसमें हर उम्र के लोग शामिल हैं। लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी भी योग गुरू के साथ मंच पर मौजूद हैं। लोकप्रिय देशभक्ति के गीतों से मनोज ने पूरे वातावरण में जोश भर दिया। लोग बाबा का साथ देने के लिए भारत माता की जयकार लगा रहे हैं। कोई भजन गा रहा है तो कई वीर रस की कविताएं पढ़ रहा है। वहां मौजूद हर कोई ये जताने की कोशिश कर रहा है कि वो भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में बाबा के साथ है।

आपको बता दें कि सरकार के साथ लगभग चार घंटे फाइव स्टार होटल में चली वार्ता पूरी तरह से विफल हो गयी है, जिसके बाद आज से बाबा रामदेव ने अपना अनशन शुरू कर दिया है। बाबा का कहना है कि उनका अनशन तब तक चलेगा जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती हैं।

No comments:

Post a Comment