Sunday, 5 June 2011

Ramdev protest evolves into a political firestorm


Opposition guns for govt head, Cong says Baba violated secret pact

A sobbing yoga guru vowed on Sunday to continue his hunger strike against corruption and blamed the Congress for a chaotic, early morning raid in which thousands of his followers were dispersed by police officers wielding nightsticks and tear gas.

Swami Ramdev had started a mass hunger strike that began on Saturday in New Delhi. But amid the tumult of the raid, Swami Ramdev was

शाहरुख-सलमान अपना ज्ञान बढ़ाएं : मनोज तिवारी


नई दिल्ली, जासं : रामलीला मैदान में पहुंचे भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि बाबा रामदेव के अनशन पर अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बाबा का मिशन देशहित में है और पूरा देश उनका समर्थन कर रहा है। ऐसे में इन दोनों अभिनेताओं की टिप्पणी गैर जिम्मेदाराना है। शाहरुख और सलमान को पहले अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी अच्छे कार्य के लिए हम सभी को बाबा रामदेव का साथ देना

CPI-M flays Ramdev, government for 'backstage deal'


New Delhi: While denouncing the midnight police crackdown, the CPI-M on Sunday criticised both yoga guru Baba Ramdev and the government for reaching a "backstage deal" over his campaign against corruption.
CPI-M said in a statement the "secret agreement" reached by the government and Ramdev belittled the seriousness of the issue the yoga guru had set out to highlight- corruption and black money.
"The manner in which Ramdev's

''Action against Ramdev was inevitable to maintain law&order"

Puducherry, Jun 5 (PTI): Minister of State for Planning V Narayanasamy today said the police action against Baba Ramdev was 'inevitable' as there was a need to maintain law and order and ensure security of the national capital and the people. "There was need to protect law and order and ensure security of the national capital and people at large. Police intervention was inevitable and action against the yoga guru and his supporters was absolutely necessary in the larger interest of law and order", he told reporters here. He charged Baba Ramdev with staging a 'drama' and indulging in mockery in the garb of a hunger strike

Baba Ramdev's eviction sets off political war of words


Baba Ramdev
Police action against Baba Ramdev has set off war of words between the UPA and BJP.
The first political fallout of the police action was the decision of civil society activists led by Anna Hazare to boycott Monday's meeting of the Joint Drafting Committee on Lokpal and the threat to resume the agitation in Jantar Mantar.The dramatic eviction of Baba Ramdev in the middle of night in a swoop by Delhi police on Sunday set off a slugfest between theUPA and the Sangh Parivar and the yoga guru

कांग्रेस से बड़ा कोई ठग नहीं है : मुलायम


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आधी रात को बाबा रामदेव के समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई से ऐसा लगता है कि सरकार मानसिक संतुलन खो बैठी है।

लखनऊ में मुलायम सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "रामदेव के समर्थकों पर रात को की गई कार्रवाई के बाद ऐसा लगता है कि सरकार मानसिक संतुलन खो बैठी है और इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा।"

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा रामदेव को ठग बताए जाने

बाबा पर हमले की थी खुफिया सूचनाः दिल्ली पुलिस

शनिवार की रात को बाबा रामदेव को जबरदस्ती रामलीला मैदान से हटाने के बाद रविवार को दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि बाबा रामदेव की जान को खतरा था। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

मीडिया द्वारा उठाए गए विभिन्न सवालों का जवाब देने के दौरान दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास खुफिया सूचना थी कि बाबा रामदेव और एक अन्य की जान को खतरा था। रामलीला मैदान में बढ़ती भीड़ को देखते हुए वहां पर उनपर हमला हो सकता था। पुलिस ने दूसरे

रामदेव की जान को खतरा था इसलिए हुई कार्रवाईः पुलिस




दिल्ली पुलिस ने आज शनिवार रात बाबा रामदेव के अनशन को समाप्त करने की कार्रवाई पर सफाई पेश की।

पढ़िए क्या कहा दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रैंस में-

सबसे पहली बात तो यह है कि कल रात को ये हादसा इसलिए हुआ क्योंकि जब रामदेव के योग कैंप की  परमीशन रद्द की गई और उनके यह बताने के लिए हमारे वरिष्ठ अधिकारी स्टेज पर गए तो मर्यादापूर्वक पुलिस के साथ बर्ताव करने के बजाए बाबा रामदेव भीड़ में अपने समर्थकों के बीच कूद गए। यदि बाबा रामदेव मर्यादा पूर्वक पुलिस की बात सुन लेते तो शायद

समस्या से बचने के लिए की रात में कार्रवाई: पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ शनिवार मध्यरात्रि को कार्रवाई इसलिए की गई, ताकि कानून-व्यवस्था की समस्या से बचा जा सके।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, "आप अच्छी तरह जानते हैं कि दिन में कितनी भीड़ होती है, इसलिए हमने रात में कार्रवाई की।"

पुलिस की कार्रवाई रात एक बजे शुरू

बाबा समर्थकों पर पुलिस तांडवः किस नेता ने क्या कहा...

लखनऊ. भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे बाबा रामदेव और उनके हजारों समर्थकों पर शनिवार देर रात की पुलिस कार्रवाई की विभिन्न राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों और अन्य तबके के लोगों ने चौतरफा निंदा की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जनता दल (युनाइटेड) ने जहां इस कार्रवाई को लोकतंत्र का गला घोंटने वाला कृत्य बताया है। वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को बड़ा ठग बताते हुए जनता को बर्गलाने

बाबा अनशन के लिए फिर दिल्ली लौटेंगे, नोयडा में नहीं मिली इजाजत


नई दिल्ली. भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने एक बार फिर दिल्ली लौटने का मन बना चुके हैं। लेकिन इस बार यह अनशन न तो रामलीला मैदान में होगा और न जंतर-मंतर में। इस बार बाबा ने एनसीआर को चुना है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में अनशन की इजाजत देने से मना कर दिया है। 

रामदेव ने कहा कि वह दिल्ली के पास अनशन करेंगे। जगह का खुलासा रात में नौ बजे किया जाएगा। रामदेव ने साफ शब्दों में कहा

रामदेव ने दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी


हरिद्वार। अनशन में विघ्न डालने से क्षुब्ध बाबा रामदेव ने रविवार को सरकार की जमकर खिंचाई की और अपने समर्थकों पर 'पुलिसिया बर्बरता' को लेकर सोनिया गांधी को निशाना बनाया। रामदेव ने देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

रामलीला मैदान में महिलाओं और बच्चों पर पुलिस कार्रवाई को 'लोकतंत्र पर कलंक' बताते हुए उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने उन्हें जान से मारने का षड्यंत्र रचा और वरिष्ठ

Ramdev disciples, BJP activists start hunger strike against corruption

SANGRUR/BARNALA: Following the ideology adopted by yoga guru Swami Ramdev, his disciples have started a chain hunger strike at DC office. Before starting the hunger strike, the disciples apart from members of BJP, RSS carried out a march from Bagi Khana to DC office and called upon residents to support the cause. About 50 activists of Ramdev, who promoted Bharat Swabhiman Trust, Patanjali

Muslim organization supports Baba Ramdev

Nahan:  About half dozen organizations including Muslim organization Anjuman Islamiya has declare to support Baba Ram Dev on his move of eradication of corruption in the country. The district president of the Anjuman Islamiya Yakoob Beg said that the organization has decided to support Yog Guru Baba Ram Dev as the corruption is the major

sensitive issue of the country. The state president of thee Bhartiya Kissan union S.S. Gill said that the state unit of the union fully endorse and support the issue

Morcha in Nashik to condemn police action against Baba Ramdev


Members of Patanjali Yog Samiti and Bharat Swabhiman Mahila Nyas, Mahila Patanjali Yog Samiti in Nashik have planned a morcha on Monday to condemn Yoga guru Baba Ramdev's forceful eviction from the Ramlila grounds in New Delhi.
Milind Gankar, president of Patanjali Yog Samiti in Nashik said that the morcha would be taken out from the collector office. Gankar said that political parties including office-bearers of Shiv Sena, BJP and social workers

Governmnt wanted to kill me: Ramdev

Renowned yoga guru Baba Ramdev tears up as he speaks to j