नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ शनिवार मध्यरात्रि को कार्रवाई इसलिए की गई, ताकि कानून-व्यवस्था की समस्या से बचा जा सके।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, "आप अच्छी तरह जानते हैं कि दिन में कितनी भीड़ होती है, इसलिए हमने रात में कार्रवाई की।"
पुलिस की कार्रवाई रात एक बजे शुरू
हुई और बाबा रामदेव को जबरन रामलीला मैदान से ले जाया गया। उनके समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठी चार्ज किया गया।
दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी. के. गुप्ता ने कहा कि आंसू गैस तभी छोड़े गए जब बाबा रामदेव के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया।
एक चैनल से बातचीत में गुप्ता ने कहा, "हमने बल का इस्तेमाल पहले नहीं किया। हमने आंसूगैस तभी छोड़े जब पुलिस पर पथराव किया गया। बाबा रामदेव ने महिला स्वयंसेवकों के बीच सुरक्षा ली और वह घटनास्थल से चले गए।"
गुप्ता के अनुसार, बाबा रामदेव ने शुरू में कहा था कि 5,000 लोग प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेंगे, लेकिन यहां 50,000 से अधिक लोग आए। हम इतने बड़े पैमाने पर भीड़ एकत्र करने की अनुमति नहीं दे सकते।
उन्होंने कहा, "हमने बाबा रामदेव को बताया कि सुरक्षा कारणों से उन्हें हिरासत में लिया जाएगा, क्योंकि यहां क्षमता से अधिक लोग एकत्र हो गए हैं।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, "आप अच्छी तरह जानते हैं कि दिन में कितनी भीड़ होती है, इसलिए हमने रात में कार्रवाई की।"
पुलिस की कार्रवाई रात एक बजे शुरू
हुई और बाबा रामदेव को जबरन रामलीला मैदान से ले जाया गया। उनके समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठी चार्ज किया गया।
दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी. के. गुप्ता ने कहा कि आंसू गैस तभी छोड़े गए जब बाबा रामदेव के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया।
एक चैनल से बातचीत में गुप्ता ने कहा, "हमने बल का इस्तेमाल पहले नहीं किया। हमने आंसूगैस तभी छोड़े जब पुलिस पर पथराव किया गया। बाबा रामदेव ने महिला स्वयंसेवकों के बीच सुरक्षा ली और वह घटनास्थल से चले गए।"
गुप्ता के अनुसार, बाबा रामदेव ने शुरू में कहा था कि 5,000 लोग प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेंगे, लेकिन यहां 50,000 से अधिक लोग आए। हम इतने बड़े पैमाने पर भीड़ एकत्र करने की अनुमति नहीं दे सकते।
उन्होंने कहा, "हमने बाबा रामदेव को बताया कि सुरक्षा कारणों से उन्हें हिरासत में लिया जाएगा, क्योंकि यहां क्षमता से अधिक लोग एकत्र हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment