Saturday, 4 June 2011

अन्ना की टीम में बाबा के अनशन पर दो फाड़

योगगुरु बाबा रामदेव के भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर अनशन को लेकर अन्ना हजारे की टीम बंटती नजर आ रही है। बाबा रामदेव के मंच पर साध्वी ऋतंभरा को लेकर अन्ना की टीम से दो बातें सामने आईं हैं। एक जहां अन्ना टीम के सक्रिय सदस्य स्वामी अग्निवेश ने जहां इसे गलत बताया है वहीं समाज की तरफ से गठित लोकपाल समिति के सदस्य संतोष हेगड़े इसमें कुछ भी बुरा नहीं देखते।

आपको बता दें कि बाबा रामदेव का अनशन आज सुबह सात बजे शुरू हुआ। बाबा के साथ मंच पर सिख, जैन और मुस्लिम समुदाय

के कई धार्मिक नेताओं के अलावे साध्वी ऋतंभरा भी मौजूद थी। उन्होंने भी रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में जमा बाबा के समर्थकों को संबोधित किया। जिसे लेकर अन्ना की टीम में दो फाड़ नजर आने लगा।

ऋतंभरा के मंच से संबोधन के बाद स्वामी अग्निवेश ने कहा कि जो व्यक्ति अयोध्या विवाद का जिम्मेदार रहा हो उसे मंच पर नहीं होना चाहिए। इससे आंदोलन पर असर पड़ेगा। ऐसे लोगों के होने से आंदोलन पर सांप्रदायिकता का आरोप लग सकता है।

वहीं अन्ना हजारे के ही टीम के एक सदस्य संतोष हेड़गे ने कहा कि इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। आंदोलन से कोई भी जुड़ सकता है। आपको बता दें कि बाबा रामदेव के आंदोलन को अन्ना हजारे का भी समर्थन प्राप्त है।

यहां याद दिलाना चाहेंगे कि जब अन्ना हजारे ने जब जंतर मंतर पर लोकपाल बिल पर अनशन किया था उस समय उमा भारती तक को भी मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया था। अन्ना के समर्थकों ने उमा भारती को बैरंग लौटा दिया था। अब देखना है कि इस मुद्दे पर अन्ना क्या रुख रहता है क्योंकि अन्ना किसी भी दिन बाबा के समर्थन में दिल्ली आ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment