Tuesday, 7 June 2011

सरकार बहुत शातिर है, बाबा बचकर रहना : अन्ना हजारे

पुणे । नई दिल्ली में जहां बाबा रामदेव से सरकार बेहद घबरायी नजर आ रही है वहीं पुणे में प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे ने सीधे तौर पर सरकार पर प्रहार करके उसे झूठा और शातिर करार दिया। अन्ना हजारे ने खुले तौर पर कहा कि अगर बाबा रामदेव भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं तो मेरा समर्थन उनको पूरे तौर पर मिलेगा। मैं पांच तारीख को दिल्ली में उनसे मिलूंगा।

अन्ना ने यूपीए सरकार के बारे में कहा कि वो बेहद ही चालाक है। उसने मुझे बहलाकर और आश्वासन देकर मेरे अनशन को तुड़वा दिया। पहले तो

उसने मेरी सारी बातें मान ली लेकिन बाद में मुकर गयी जो ये साबित करने के लिए काफी है कि वो किस हद तक झूठी है। अन्ना ने कहा कि अगर मेरा अनशन जारी रहता तो ये बात बिल्कुल तय थी कि सरकार गिर जाती।

अन्ना ने सीधे तौर पर बाबा रामदेव को चेतावनी देते हुए कहा कि वो शातिर मंत्रियों से बच कर रहे। अन्ना ने कहा कि बाबा से बात करने के लिए केवल एक ही मंत्री काफी है। वो चार-छह लोगों को क्यों भेज रहा है उनके पास। इसलिए मैं बाबा से कहना चाहता हूं कि वो षड़यंत्रकारियों से बच कर रहे। अन्ना ने कहा कि ठीक है सरकार ने वादाखिलाफी की है, लेकिन मैं भी हार मानने वालों में से नहीं हूँ, जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं तब तक मैं इस लड़ाई के खिलाफ लड़ता रहूंगा।

No comments:

Post a Comment