Pages

Sunday, 5 June 2011

शाहरुख-सलमान अपना ज्ञान बढ़ाएं : मनोज तिवारी


नई दिल्ली, जासं : रामलीला मैदान में पहुंचे भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि बाबा रामदेव के अनशन पर अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बाबा का मिशन देशहित में है और पूरा देश उनका समर्थन कर रहा है। ऐसे में इन दोनों अभिनेताओं की टिप्पणी गैर जिम्मेदाराना है। शाहरुख और सलमान को पहले अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी अच्छे कार्य के लिए हम सभी को बाबा रामदेव का साथ देना
चाहिए, न कि कहीं खड़े होकर आलोचना करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि अभिनेता सलमान खान ने बाबा रामदेव पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि संत को अपना काम करना चाहिए। शाहरुख खान ने भी बाबा रामदेव पर इसी तरह की टिप्पणी की थी।

No comments:

Post a Comment