Pages

Saturday, 4 June 2011

रामलीला मैदान का माहौल, गर्मी से बचने के लिए बाबा ने करवाया शीतली प्राणायाम

नई दिल्ली. भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ बाबा रामदेव के सत्याग्रह को हजारों लोगों का समर्थन मिल रहा है। रामलीला मैदान में पंडाल में मौजूद समर्थकों की जबर्दस्त भीड़ को देखते हुए आयोजक पंडाल से बाहर खड़े समर्थकों से अपील कर रहे हैं वे रामलीला मैदान की जगह जंतर मंतर पहुंचें। मंच से यह अपील भी की जा रही है कि रामलीला मैदान न आकर जो समर्थक जहां हैं, वहीं अनशन शुरू कर दें। आयोजकों का कहना है कि उन्हें भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों के रामलीला मैदान पहुंचने की उम्मीद नहीं थी।

समर्थकों की बड़ी तादाद पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गई है और उन्हें संभालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। रामलीला ग्राउंड के बाहर जमा लोगों की वजह से आसपास ट्रैफिक जाम हो गया है। सरकार के साथ तीसरे दौर की बातचीत से पहले बाबा

रामदेव ने समर्थकों को जबर्दस्त गर्मी से बचाने के लिए शीतली प्राणायम करवाया।  दो हजार वर्गफुट के क्षेत्रफल वाले मंच पर बाबा रामदेव के साथ कई संत और धर्मगुरु बैठे। आज सुबह सवा दस बजे भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी ने भोजपुरी गीतों के जरिए बाबा रामदेव के समर्थकों को उत्साहित किया।

सुबह ही सत्याग्रह कवर कर रहे पत्रकारों ने खाना और पानी न मिलने की वजह से हंगामा कर दिया। इसके चलते मीडिया के एक हिस्से ने सत्याग्रह का बहिष्कार करने की बात भी कह दी। मीडिया वालों का कहना है कि पंडाल के भीतर खाने-पीने का इंतजाम नहीं है। हंगामे के बाद बाबा रामदेव ने माफी मांगी है और उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम किया।शनिवार सुबह 7 बजे से बाबा रामदेव के साथ हजारों लोगों ने वहां अनशन शुरू कर दिया। सबसे पहले बाबा रामदेव ने सबको योग करवाया। दूसरी ओर, अनशन शुरू होने पर पुलिस के माथे पर बल पड़ गए। आला अफसरों ने ग्राउंड में ही बैठक की। वे मुख्‍यालय से लगातार निर्देश लेते और वहां स्थिति की जानकारी देते देखे गए। 

No comments:

Post a Comment